बेमौसम बारिश से धान की खड़ी फसल खराब

बालोद न्यूज़ 

चक्रवाती हवाओं के कारण बालोद जिला सहित ग्रामीण अंचल के ग्रामो  में विगत दो दिनों से लगातार तेज हवाओं के साथ  बेमौसम बारिश हो रही है । बता दे कि इन बेमौसम बारिश के चलते गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है मगर  क्षेत्र के किसानों को चिंता में डाल दिया है। वही दिनभर आसमान बादलों से ढका व बारिश  होने से जिले में तापमान में गिरावट  भी आई है। पर इन बेमौसम बारिश से उन किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं, जिनके खेतों में धान का फसल खड़ी थी जो तेज आंधी तूफान के चलते   नुकसान के कगार पर पहुँच गया है।वही पिछले एक हफ्ते से मौसम में आए बदलाव से मौसमी बीमारी का खतरा भी बना हुआ है। स्थिति यह है कि एक हफ्ते में दिन का तापमान गिरकर39 डिग्री के करीब आ गया है। इससे गर्मी से तो मामूली राहत मिल गई है, लेकिन तापमान में आ रहे उतार चढ़ाव की वजह से बीमारी का खतरा बढ़ गया है। उधर, मच्छरों का भी प्रकोप बढऩे लगा है। इससे अस्पतालों में बीमार व्यक्ति की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हो गया है।

jageshwar sinha
Author: jageshwar sinha

Leave a Comment