जगदलपुर।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बस्तर प्रवास के दौरान सर्वप्रथम ऐतिहासिक माई दंतेश्वरी मंदिर पहुँचे। मंदिर में विधिवत दर्शन के बाद उन्होंने परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं को अपने पास बुलाकर आत्मीय संवाद किया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह दृश्य बस्तर में विरले ही देखने को मिला। आमतौर पर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के कड़े घेरे के बीच इस तरह की नज़दीकी संभव नहीं हो पाती। लेकिन शाह ने परंपरा और श्रद्धा का सम्मान करते हुए लोगों से सीधे मिलकर आत्मीयता का संदेश दिया।

