प्रधानमंत्री और ईडी के खिलाफ कांग्रेस का आक्रामक प्रदर्शन

राजनांदगांव – केन्द्र सरकार पर राजनीतिक विद्वेष और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को शहर में आक्रामक विरोध प्रदर्शन किया। जयस्तंभ चौक में भारी संख्या में जुटे कांग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पुतला दहन कर जोरदार नारेबाजी की। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई को कांग्रेस ने लोकतांत्रिक आवाज दबाने की कोशिश बताया।

पुतला दहन से पहले जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने तीखा संबोधन देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार विपक्ष को डराने के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर जैसी एजेंसियों को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। संसद के ऐन शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस जनता के मुद्दों पर सरकार को घेरती है, तभी विपक्षी नेताओं पर एक के बाद एक मामले थोप दिए जाते हैं। मुदलियार ने इसे संवैधानिक संस्थाओं के खुले दुरुपयोग का उदाहरण बताया।

उन्होंने कहा, लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को कुचलने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी। देश में आर्थिक संकट, बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर है, लेकिन सरकार इन सवालों का जवाब देने के बजाय एजेंसियों की ढाल लेकर विपक्ष को डराने में लगी है। कांग्रेस इससे पीछे हटने वाली नहीं है।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए और ईडी कार्रवाई को निरस्त करने की मांग की। पुतला दहन के बाद कांग्रेसजनों ने मार्च भी निकाला। कार्यक्रम में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की कार्रवाई बंद नहीं की गई, तो जिलेभर में और भी बड़े आंदोलन किए जाएंगे।

पूर्व महापौर हेमा देशमुख, पूर्व अध्‍यक्ष पदम कोठारी, पूर्व अध्‍यक्ष भागवत साहू, आफताब आलम, मामराज अग्रवाल, निगम नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्‍ले, अमित चंद्रवंशी, ब्‍लाक अध्‍यक्ष सूर्यकांत जैन व आसिफ अली, चुम्‍मन साहू, पंकज बांधव, राकेश जोशी, बबलू कसार, प्रेम रुपचंदानी, अशोक पंजवानी, नीरज कन्‍नौजे, सुरेश कुमार सिन्‍हा, राजा तिवारी, मुकेश साहू, गणेश पवार, राजिक सोलंकी, चेतन भानुशाली, सचिन तुरहाटे, ऋषि शास्‍त्री, अभिमन्‍यु मिश्रा, राजा यादव, राहुल देवांगन, राकेश चंद्राकर, झम्‍मन देवांगन, विनोद यादव बंटी, अब्‍दुल कलाम, अब्‍दुल राजिक, राजकुमार जायसवाल, जितेंद्र साहू, हनीफ खान, सलमान रजा, भरत सोनी, सुरेंद्र देवांगन, गोपी रजक, सागर ताम्रकार, शेषनाथ, जागेश्‍वर साहू, मो नासीर, हीरा सोनी, लक्ष्‍मण साहू, दीनू साहू, मो मुस्‍तफा जोया, संगीता साहू, लक्ष्‍मण साहू, जितेंद्र चंद्राकर, रिषभ जैन, आदित्‍य वैष्‍णव सहित बड़ी संख्‍या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

Bebak Khabar 24
Author: Bebak Khabar 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool