

बालोद घनाराम साहू
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मोंगरी निवासी भारत लाल गोंड का आवास निर्माण होने से उनका घर बनाने का सपना साकार हुआ है। भारत लाल गोंड का संबंध आदिवासी समुदाय के एक गरीब मजदूर परिवार से है, पहले वह अपने बूढ़ी अस्वस्थ्य मां के साथ अत्यधिक जर्जर मकान में गुजर बसर करने में मजबूर था। जहाँ बरसात के दिनों में खपरैल युक्त कच्ची छत से पानी टपकता था और दीवारें गिरने की स्थिति में थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पक्का घर बनाने में सक्षम नहीं थे। तब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास स्वीकृत होने की जानकारी प्राप्त हुई तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उनके पक्के आशियाने का सपना साकार हुआ। इस महति योजना के तहत उन्हें कुल 1.20 लाख रूपये किश्तों में राशि प्राप्त हुई तथा मनरेगा के तहत मजदूरी की अतिरिक्त सहायता राशि मिली। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपना पक्का एवं सुदर घर बनाया। जिसमें अब उनका परिवार सुरक्षा, स्वच्छता एवं सम्मानजनक जीवन यापन कर रहे हंै। यह नया घर न केवल आश्रय का प्रतीक है बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सफलता और सरकार की प्रतिबद्धता का भी उदाहरण है। जिससे ग्रामीण परिवारों के जीवन में नई रोशनी आई है। भारत लाल ठाकुर कहते हैं कि इस महति योजना के बिना उनके पक्के आवास का सपना, महज एक सपना ही था यह योजना उनके जैसे गरीबों के लिये वरदान साबित हुआ है। इस तरह से केन्द्र सरकार के महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले गरीब आदिवासी भारत लाल को पक्का आवास सौगात मिलने से बारिश के दिनों में छत से पानी टपकने तथा घर में कीड़े-मकोड़े के प्रवेश जैसे अनेक समस्याओं से मुक्ति मिली है। भारत लाल को जब यह पता चला कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों प्रतीकात्मक रूप से कुल 3.51 लाख आवासों के गृह प्रवेश में उनका भी आवास शामिल है तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा और वे अपने सुंदर आवास को और अधिक साज-सज्जा करने की तैयारी में जुट गए। श्री भारत लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।




