रेत खदान की ई-नीलामी हेतु ऑनलाइन आवेदन 06 नवंबर तक

बालोद

07 नंवबर को ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा आवेदन, निविदा एवं बोली का ओपनिंग

 खनिज रेत खदान की ई-नीलामी हेतु छत्तीसगढ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के तहत् इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्सन) के माध्यम से जिले के 05 रेत खदान

 नेवारीकला-01, नेवारीकला 02, अरौद, देवीनवागांव पोंड के उत्खननपट्टा आबंटन हेतु निविदा आमंत्रण सूचना जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत 06 नवंबर 2025 तक आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं अपर कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि प्राप्त आवेदन/निविदा/बोली की ओपनिंग 07 नवंबर 2025 को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे किया जाएगा। उन्होंने जिला स्तर पर गठित समिति के सदस्य के रूप में शामिल सभी अधिकारियों को 07 नवंबर को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित ई-नीलामी के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा है। 

jageshwar sinha
Author: jageshwar sinha

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top