सातधार के पास बाइक सवारों पर लाल मिट्टी से भरा ट्रक पलटा, एक घंटे रेस्क्यू कर निकाला,हालत गंभीर


– कांग्रेस नेत्री जिलापंचायत अध्यक्ष की सुरक्षा में लगे जवानों के साथ खुद जुटी थी मिट्टी को हटाने में
– एक घंटे तक रहा मार्ग रहा अवरुद्ध, मैके पर पहुंची थाना पुलिस ने संभाली स्थिति
दंतेवाड़ा।

दंतेवाडा – भांसी थाना क्षेत्र के सातधार मसेनार रोड में लाल मिट्टी से भरा हाइवा एक बाइक सवार को ठोकर मरते हुए रोड किनारे पुल के पास खड़े युवक युवती के ऊपर ट्रक पलट गया। इधर दौरा कर वापस लौट रही कांग्रेस नेत्री जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा के सामने यह पूरा घटना क्रम घटा। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी। इधर सुरक्षा में लगे जवानों के साथ वह खुद मिट्टी में दबे युवक – युवती को निकलने में जुट गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाल मिट्टी में दबे दोनो को निकाला गया। तत्काल उनको पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। इस घटना में तीन लोग घायल हुए है।इधर जिला अस्पताल में अभी भी इन तीनों की हालात नाजुक बनी हुई है।

ट्रक के ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वही युवक युवती पलटे हुए ट्रक के मिट्टी में दब गए।


इस पूरे घटना क्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा एवं उनके सुरक्षा में लगे जवानों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। व खुद ही तुलिका कर्मा व जवानों ने एक घंटे रेस्क्यू कर दोनों युवक युवती को मिट्टी के मलबे से बहार निकाला । तीनो ही युवक युवती और ग्रामीण को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ तीनो की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया तीनों घायलों को अभी होश नही आया है। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर हाइवा को कब्जे में ले लिया है। सड़क हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Bebak Khabar 24
Author: Bebak Khabar 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool