24 फरवरी को रायपुर में सजेगा श्री श्याम फाग उत्सव : “श्याम रंग में रंगी चुनरिया ” देशभर के ख्यातिप्राप्त भजन गायकों की रहेगी प्रस्तुति

रायपुर, 18 जनवरी 2026


श्री श्याम संकीर्तन प्रचार समिति के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिव्य फाग उत्सव एवं भजन निशा “श्री श्याम रंग में रंगी चुनरिया” का भव्य आयोजन आगामी 24 फरवरी को किया जाएगा। यह आयोजन राजधानी के हृदय स्थल एम.जी. रोड स्थित श्री जैन दादा बाड़ी प्रांगण में संपन्न होगा।


आयोजन की तैयारियों को लेकर आज प्रथम बैठक डीडी नगर गोल चौक स्थित तिरुमला टावर में आयोजित की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से आए श्याम प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से हुई। इसके पश्चात समिति निर्माण के उद्देश्य, आयोजन की रूपरेखा एवं व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा उपस्थित सदस्यों से सुझाव आमंत्रित कर उन पर विचार किया गया।


समिति ने जानकारी दी कि इस अनूठे धार्मिक आयोजन में देश के ख्यातिप्राप्त भजन प्रवाहक सुरभि चतुर्वेदी (जयपुर), मनोज शर्मा (ग्वालियर) एवं पलाश शर्मा (छत्तीसगढ़) द्वारा श्री श्याम बाबा के भजनों की दिव्य प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान श्री श्याम बाबा को विशेष भोग अर्पित किया जाएगा, साथ ही फूलों की होली एवं इत्र वर्षा के माध्यम से भक्तिमय फाग उत्सव मनाया जाएगा।


आयोजकों के अनुसार इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ संत समाज की विशेष उपस्थिति रहेगी। समिति ने प्रदेशवासियों से इस आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने का आह्वान किया है।

Bebak Khabar 24
Author: Bebak Khabar 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai