
अहमदाबाद
भारत वेस्टइंडीज टेस्ट के दूसरे दिन का खेल हुआ समाप्त| अब तीसरे दिन खेल किस करवट रुख करता है ये देखना बेहद ही दिलचस्प होने वाला है| आज के दिन का खेल जिस तरह से गुजरा है वो पूरी तरह से टीम इंडिया के बल्लेबाजों की तरफ गया है| दिन की शुरुआत यानी पहले सत्र में भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल (100) और शुभमन गिल (50) ने अपना दम दिखाया तो बाद के दो सत्रों में ध्रुव जुरेल और रवीन्द्र जडेजा का कमाल देखने को मिला| वहीँ आज के दिन का खेल जब समाप्त हुआ तो भारत का स्कोर 128 ओवर की समाप्ति के बाद 448/5 है, 286 रनों की लीड के साथ|
