
बालोद न्यूज
अवैध रूप से शराब बिक्री को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद योेगेश पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद मोनिका ठाकुर के पर्यवेक्षण में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर एव थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत् आरोपी से कुल 498 पौवा देशी प्लेन शराब को जप्त किया गया है।
दिनांक 02.10.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि त्रिलोक गौतम निवासी मालीघोरी द्वारा अपने घर में शुष्क दिवस गांधी जयंती एवं आसपास के ग्रामों में दशहरा पर्व को देखते हुए अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करने के लिए अधिक मात्रा में शराब अपने घर में रखकर अवैध रूप से अपने पुत्र खिलेश गौतम एवं सहयोगी संतोष टंडन, कालू उर्फ राहुल अग्रवाल, एवं अन्य के साथ मिलकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर तस्दीक पर रेड कार्यवाही दौरान आरोपी त्रिलोक गौतम के मकान के तलाशी लेने पर 04 नग प्लास्टिक के थैला में कुल 498 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 89.460 बल्क लीटर कीमती 39,760/-रूपये की शराब को गवाहों के समक्ष आरोपी त्रिलोक गौतम से बरामद कर जप्त किया जाकर मौके पर सील बंद कार्यवाही कर आरोपी त्रिलोक गौतम एवं खिलेश गौतम को अभिरक्षा में साथ लाकर पुछताछ करने पर दोनो ने बताया कि मालीघोरी के नजदीक जंगल में जगह बदल बदल कर शराब बिक्री का काम कर रहे हैं जिनके साथ अवैध रूप से शराब बिक्री एवं परिवहन करने में सहयोगी संतोष टंडन, कालू राम उर्फ राहुल अग्रवाल एवं विधि से संघर्षरत् बालक भी शामिल हैं। दिनांक 02.10.2025 मई को शुष्क दिवस पर शराब दुकान बंद होने एवं आसपास के ग्रामों में दशहरा कार्यक्रम होने से विगत एक सप्ताह से आरोपी त्रिलोक गौतम, खिलेश गौतम, संतोष टंडन, कालू राम एवं विधि से संघर्षरत बालक सभी मिलकर शराब दुकान से शराब खरीदकर लाकर आरोपी त्रिलोक गौतम के घर में इकट्ठा करना एवं शराब परिवहन के लिए कार क्रमांक सीजी 07-0709 एवं स्कूटी क्रमांक सीजी 05 एसी 9017 का उपयोग करना बताये। कार क्रमांक सीजी 07-0709 को आरोपी त्रिलोक गौतम से एवं स्कूटी क्रमांक सीजी 05 एसी 9017 व शराब बिक्री रकम 2150/-रूपये को आरोपी खिलेश गौतम के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी त्रिलोक गौतम, खिलेश गौतम, संतोष टंडन, कालू राम उर्फ राहुल अग्रवाल एवं विधि से संघर्षरत बालक का कृत्य धारा अपराध का घटित करना पाये जाने से एंड टू एंड विवेचना करते हुए थाना बालोद में अपराध क्रमांक 415/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर आरोपीगणों को दिनांक 03.10.2025 के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर बालोद जेल निरूध्द किया गया है। उक्त प्रकरण में आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि गौकरण भंडारी, प्र.आर. 1603 दुर्याेधन यादव, प्र.आर. 1515 हरिषचंद्र सिन्हा, आर. 36 मोहन कोकिला, 51 नागेष साहू, 1948 बनवाली साहू, म.आर. 135 जागृति ठाकुर, आरक्षक 181 बलदेव यादव, आरक्षक 383 खिलेश नेताम साइबर सेल प्रभारी ए एस आई धरम भूआर्य एवं टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपीगण
2,खिलेश गौतम पिता त्रिलोक गौतम उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मालीघोरी (दुधली) जैन पारा वार्ड नंबर 18, थाना व जिला बालोद (छ.ग.)
3,कालू राम उर्फ राहुल अग्रवाल पिता विजय कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दण्डयाल वार्ड क्रमांक 21 थाना उधमपुरी जिला रामनगर जम्मूकश्मीर
4,संतोष कुमार टंडन पिता प्रभूलाल टंडन उम्र 33 वर्ष निवासी रंग मंच के पीछे आमापारा बालोद, थाना व जिला बालोद (छ.ग.)
5, विधि से संघर्षरत बालक
