
बालोद।जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मेढ़की में वर्षों से चली आ रही अनूठी परंपरा के तहत शरद पूर्णिमा के दिन 6 अक्टूबर सोमवार को रावण दहन किया जाएगा। ग्राम मेढ़की में दशहरा का पर्व 6 अक्टूबर को पारंपरिक उल्लास और धार्मिक भावनाओं के साथ मनाया जाएगा। दशहरे के चार दिन बाद इस आयोजन की वर्षों से चली आ रही परंपरा आज भी जीवित है। इस अवसर पर रामलीला मंचन के साथ विशाल रावण दहन का आयोजन होगा। दशहरे के अवसर पर रात्रि 10 बजे से डॉ पुरूषोतम चंद्राकर कृत लोक रजनी चंगोराभाठा रायपुर द्वारा जग जगराता झांकी एवं लोकगीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा होगी।अध्यक्षता जिला काग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी करेंगे,विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत ओरमा के सरपंच मंजू लता परस साहू,ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, ग्राम विकास समिति के संरक्षक बालक साहू होंगे।
