नगाड़े की थाप और मंजीरे की ताल पर कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह ने मिलाया सुर

रायपुर – देश भर में होली का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । छत्तीसगढ़ में भी सभी धर्मो के लोगो ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मनाया । रंगों के इस पावन पर्व पर प्रदेश के एक विधायक का अनोखा रंग देखने को मिला ।

हम बात रहे हैं बालोद जिले की गुण्डरदेही विधानसभा क्षैत्र की जहां के लोकप्रिय कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने अपने गृहनगर अर्जुंदा में होली का पर्व नगरवासियों के साथ आम नागरिकों की तरह मनाया । विधायक कुंवर सिंह ने नगर के बजरंग चौक स्थित राम सप्ताह मंडप में आम नागरिकों के साथ बैठकर घंटो मंजीरे की ताल पर फाग गीत गाए। विधायक कुंवर सिंह निषाद का फाग गीत गाते और झूमते वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । नगर अर्जुंदा में जब ये रंगारंग आयोजन चल रहा था तब विधायक ने आम लोगो के बीच बैठ कर उन्हे होली के दोहे भी सुनाए और नागरिकों के साथ जमकर होली खेली इस दौरान शहर के सभी राजनीतिक दलों के लोगो ने एक दूसरे के साथ होली का त्यौहार मनाया भाजपा और कांग्रेस दोनो ही पार्टी के एक दूसरे के धुर विरोधी नेता एक ही मंच पर जमकर फाग गीत में थिरके । होली का ये शानदार वीडियो जमकर वायरल है और लोग के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है,गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह पूर्व में रंगमंच से जुड़े हुए रहे हैं इसलिए उनके संस्कारों में अदब और तहज़ीब के साथ साथ अपनी मिट्टी और संस्कृति के प्रति लगाव हमेशा देखने को मिलता है ।

आप भी आनंद ले वीडियो का …..

Bebak Khabar 24
Author: Bebak Khabar 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai