
रायपुर छतीसगढ़
नवरात्र में प्रदेश के शहरों सहित गांवो में विराजित सरस्वती पंडालों में आज हवन कार्यक्रम रखा गया है जंहा सुबह से ही पंडालों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है सुबह से पूजा पाठ का दौर शुरू हैं । आयोजक समिति द्वारा कही गरबा तो कही जसगीत का कार्यक्रम का आयोजन भी रखा है
