
स्वास्थ मंत्री की गाड़ी हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
मनेंद्रगढ़ रायपुर
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, मंत्री अपने जन्मदिन का केक काटने के बाद हल्दीबाड़ी तिराहे से खड़गवां की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी एक टर्निंग पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।टक्कर में मंत्री की गाड़ी को नुकसान पहुंचा, हालांकि गनीमत रही कि मंत्री स्वयं आगे की सीट पर बैठे हुए थे फिर भी उन्हें और उनके साथ मौजूद किसी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद सुरक्षा दल ने तुरंत मंत्री को सुरक्षित दूसरी गाड़ी से वहां से लगाये ।
