रायपुर – लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है । भाजपा और कांग्रेस दोनो ही दलों के सभी प्रत्याशियों का एलान हो चुका है । प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद चुनावी टक्कर कांटे की होगी ऐसा माना जा रहा है । इसी बीच बस्तर से कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा का नाम बदलकर उनकी जगह किसी अन्य प्रत्याशी को टिकट देने की मांग अब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दिल्ली में बैठे आकाओं से की है ।
जिससे कवासी लखमा के लिए फिर नई मुसीबत सामने आ गई है दरअसल पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवनारायण द्विवेदी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लखमा के विरोध में पत्र लिखा है । इस पत्र में कवासी लखमा को अयोग्य प्रत्याशी बताया गया है । लखमा के लिए इस पत्र में लिखा गया है कि कवासी लखमा झीरम हत्याकांड में संदिग्ध है यही नहीं इसके साथ ही ईओडब्ल्यू में शराब घोटाले में 50 लाख रुपए हर महीने लेने का आरोप भी लखमा के ऊपर है ऐसे में कवासी लखमा योग्य प्रत्याशी नहीं है पार्टी को चाहिए की उनके स्थान पर किसी योग्य व्यक्ति को बस्तर से उम्मीदवार बनाए । बरहाल ये पत्र तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रह है ।
और क्या लिखा है इस पत्र में आप भी पढ़िए

कि लखमा झीरम मामले में संदिग्ध हैं साथ ही ईओडब्लू में शराब घोटाले में 50 लाख महीने लेने का आरोप लगा है। ऐसे में कवासी लखमा की जगह किसी अन्य काँग्रेसी को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की है। शिवनारायण द्विवेदी काँग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और झीरम घटना में बाल बाल बचे थे। उनके पत्र पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उनके पत्र को लेकर कहा कि पार्टी में कभी कभी कार्यकर्ताओं में नाराजगी होती है उनकी भावनाएं भी होती हैं। वर्तमान में हमें भाजपा से एकजुट होकर लड़ना है और पार्टी ने जिसे टिकट दिया है वही चुनाव लड़ेगा।
