एक बार फिर सक्रिय राजनीति में हुई गोविंदा की एंट्री।

मुंबई – एक बार फिर गोविंदा लोगो के बीच जनसेवा करते नज़र आने वाले हैं लेकिन इस बार कांग्रेस नहीं अपितु भाजपा समर्थित एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बैनर तले । दरअसल फिल्म अभिनेता गोविंदा की एक बार फिर सक्रिय राजनीति में एंट्री हो गई है ।

आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में गोविंदा ने विधिवत रूप से शिवसेना ज्वाइन की ।  गोविंदा के शिवसेना में आते ही अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वो उत्तर पश्चिम मुंबई से चुनाव लड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि गोविंदा पहले भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । साल 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने उस समय के पेट्रोलियम मंत्री और पांच बार के सांसद राम नाइक को हराया था ।

राजनीति से नाता है पुराना –

गोविंदा इससे पहले भी राजनीति में सक्रिय रह चुके हैं साल 2004 में वह कांग्रेस में शामिल हुए थे। यही नहीं गोविंदा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 50 हजार से ज्यादा वोटों से लोकसभा का चुनाव जीता था । एक बार फिर गोविंदा राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं । राजनीति से जुड़े लोगो का कहना है कि इस बार गोविंदा ने हवा का रुख भांप लिया है और प्रभु श्री राम और हिदूत्व की ताकत को भी पहचान लिया है इसलिए गोविंदा दोगुनी ऊर्जा से वापसी कर रहे हैं और इस बार 1 लाख से अधिक वोटों को चुनाव जीत जायेंगे।

सौजन्य: ANI
Bebak Khabar 24
Author: Bebak Khabar 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai