नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से आज एक अहम निर्णय लिया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में प्रस्तावित केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में वृद्धि को मंजूरी दी जा सकती है। यह फैसला केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत प्रदान कर सकता है।
सूत्रों के अनुसार, इस बार डीए में 3 से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी संभावित है। यह वृद्धि वर्ष 2025 की दूसरी छमाही के लिए लागू की जाएगी। गौरतलब है कि सरकार ने आगामी वर्ष से 8वें वेतन आयोग को लागू करने की योजना की घोषणा पहले ही कर दी है। ऐसे में यह संशोधन 7वें वेतनमान के अंतर्गत अंतिम डीए वृद्धि मानी जा रही है।
सरकारी सूत्रों का कहना है कि महंगाई सूचकांक (CPI-IW) के हालिया आंकड़ों के आधार पर डीए में यह संशोधन तय किया गया है। यदि कैबिनेट से स्वीकृति मिलती है, तो इसका लाभ केंद्र सरकार के लगभग 47 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।
वित्त मंत्रालय ने इस प्रस्ताव पर अपनी तैयारी पूरी कर ली है और त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए सरकार इसे जल्द लागू कर सकती है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

