रायपुर – प्रदेश के बस्तर क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों की धमक अचानक से बढ़ गई है । इस बार नक्सलियों ने बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में स्थित छोटेडोंगर क्षेत्र में आयरन ओर परिवहन में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दहशत फैलाने का काम किया है ।
पूरा मामला छोटेडोंगर थाने से लगभग 500 मीटर कि दूरी पर स्थित शासकीय हाईस्कूल के पास का है जहां आयरन ओर के परिवहन में लगी ट्रकों को आग के हवाले कर दिया ।
नक्सलियों ने कुल 4 ट्रकों में आग लगाई है । जलाए गए सभी ट्रक आमडई माइंस से आयरन ओर परिवहन के कार्य में लगे हुए थे । घटना बीती रात 11 बजे की बताई जा रही है । इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है ।
हालांकि घटना के बाद से ही पुलिस ने इलाके में सर्चिंग अभियान और तेज कर दीया है। गौरतलब है कि लगातार अबूझमाड़ में नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पिछले एक सप्ताह से उत्पात मचा रहे हैं, वहीं पिछले दिनों नक्सलियों ने पल्ली बारसूर मार्ग को खोदकर अवरोध किया था और साथ ही बैनर पोस्टर चस्पा कर लगातार दहशत बना रहें है। इधर नारायणपुर ओरछा मार्ग के धौड़ाई में पहले भी नक्सलियों द्वारा सड़क किनारे बैनर टांग कर और पेड़ गिरा कर दहशत फैलाने कि कोशिश की गई और अब छोटेडोंगर आमदई माइंस में लौह अयस्क परिवहन में लगे वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है ।
