रायपुर – जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे देश के दो प्रमुख राजनितिक दल भाजपा और कांग्रेस के बीच एक नई जंग छिड़ गई है । ये जंग चुनावी मैदान में नहीं बल्कि सोशल मीडिया के मैदान में हो रही है ।
एक तरफ जहां भाजपा अपनी आई टी सेल और सोशल मीडिया की टीम का उपयोग कर लगातार कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं के ऊपर तंज कसने कार्टून बनाकर उन कार्टून्स का सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है नहले पर दहले की चाल चलते हुए कांग्रेस पार्टी भी लगातार व्यंग रूपी कार्टून्स बनाकर जमकर भाजपा पर प्रहार कर रही है ।
भाजपा और कांग्रेस के इस कार्टून वार को प्रदेश की युवा पीढ़ी भी जमकर सपोर्ट कर रही है आम नागरिक भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म मसलन X ( ट्वीटर ), फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम में जमकर इन कार्टून्स को शेयर कर रही है ।
कार्टून वॉर का आलम प्रदेश में कुछ इस तरह का है कि सुबह जब लोग नींद से जागते है और आंखमलते हुए मोबाईल हाथ में लेते है उसी समय उन्हें एक नया कार्टून नजर आता है । ये क्रम सुबह से शुरू होकर देर रात तक चलता है इस दौरान बड़ी संख्या मेवदीन भर एक से बढ़कर एक व्यंगात्मक कार्टून्स लोगो को देखने मिलते हैं ।
कांग्रेस अपने कार्टून्स के माध्यम से जहां भाजपा के चुनावी वादे और वास्तविकता पर व्यंग कर रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्टूनों में ज्यादातर राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस लीडर्स पर व्यंग किया जाता है ।
आप भी जब सोशल मीडिया साईट खोलें तो आपको सबसे पहले यहीं कार्टून्स नजर आएंगे। बरहाल चुनाव में किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी ये तो आने वाले समय में पता चलेगा लेकिन कार्तुनस्वके जरिए नव मतदाताओं तक पहुंचने दोनो ही प्रमुख दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।









