रायपुर – देश भर में आम चुनाव को लेकर माहौल बन चुका है । कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार हेतु छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर आ रहे हैं । पीएम के दौरे के पूर्व कांग्रेस ने एक बार फिर व्यंगात्माक लहजे में मोदी जी के ऊपर कटाक्ष किया है ।
कांग्रेस ने कार्टून और व्यंग रूपी वीडियो के माध्यम से ये बताने का प्रयास किया है कि, मोदी जी बस्तर में आकर क्या करेंगे उसकी स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो गई है । कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पेज से ये वीडियो और कार्टून पोस्टर रिलीज़ किया है। इस विडियो में दर्शाया गया है कि मोदी जी कल यहां आकर क्या करने वाले हैं, हालांकि इस विडियो और पोस्टर का भाजपा की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया हैं, गौरतलब है कि कार्टून वॉर अभी भी जारी है ।
आप भी देखें कांग्रेस का ये वीडियो निचे लिंक में जाकर
कल बस्तर में होने वाली मोदी जी की सभा का ट्रेलर हुआ जारी, स्क्रिप्ट हुई लीक। pic.twitter.com/miz4jOxRaP
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 7, 2024
कल बस्तर में होने वाली मोदी जी की सभा का ट्रेलर हुआ जारी, स्क्रिप्ट हुई लीक। pic.twitter.com/miz4jOxRaP
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 7, 2024
