कलेक्टर ने कनेरी व मिर्रीटोला सेवा सहकारी पहुंच लिया पंजीयन स्थिति की जानकारी

शासन के निर्देशानुसार एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन हेतु शेष रह गए सभी किसानों का शतप्रतिशत पंजीयन कराने हेतु जिले के सहकारी समितियों में 15 से 17 अक्टूबर तक कैंप लगाया जा रहा है।कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज जिले के ग्राम कनेरी और मिर्रीटोला सहकारी समितियों में पहुंचकर, किसानों के एग्रीस्टैक पोर्टल में किए जा रहे पंजीयन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने समिति में स्वयं बैठकर किसानों से चर्चा की तथा उनके पंजीयन का अवलोकन किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री सोनकर उपस्थित थे।

jageshwar sinha
Author: jageshwar sinha

Leave a Comment