व्याख्याता दानेश्वर कुमार साहू द्वारा 5 जरूरतमंद बच्चों को किया स्कूल जूता वितरण

कुरूद धमतरी

शासकीय हाईस्कूल भैसबोड विकासखण्ड कुरूद जिला धमतरी (छ.ग.)में धनतेरस के पावन अवसर पर गणित के व्याख्याता श्री दानेश्वर कुमार साहू द्वारा 5 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल जूता वितरण किया गया।।

इस अवसर पर हाईस्कूल के प्राचार्य श्री पी.एस. मरकाम सर , व्याख्याता श्री भीमेन्द्र साहू सर , श्री साधूराम रिगरी (सेवा निवृत्त व्याख्याता) श्रीमती अन्नपूर्णा सोनी (व्याख्याता) व शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री संतोष तारक जी , श्री खिलेश साहू जी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।। श्री दानेश्वर कुमार साहू ( व्याख्याता ) द्वारा जरूरतमंद बच्चों को स्कूल जूता वितरण करना अत्यंत उल्लेखनीय कार्य है ।

ज्ञात हो कि श्री दानेश्वर कुमार साहू जी हाईस्कूल भैसबोड में भारतीय स्काउड गाइड व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रभारी भी है उनका यह कार्य शिक्षक समाज और देश को गौरवान्वित करता है।

jageshwar sinha
Author: jageshwar sinha

Leave a Comment