वाराणसी – फाल्गुन का महीना आ गया है और लोग रंगो की मस्ती और फाग गीतों में सराबोर होने लगे है ।
जिसकी शुरुवात बीते दिन भगवान शिव की नगरी काशी से हुई जहां रंगभरी एकादशी धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर समूचे उत्तरप्रदेश और ख़ासकर पूर्वांचल से आए भक्तो ने भोले बाबा के साथ होली खेली । ऐसा माना जाता है कि, रंगभरी एकादशी के अवसर पर भगवान शिव स्वयं देवताओं के साथ होली खेलते हैं जिसके बाद ही होली की शुरुवात होती है । सर्वप्रथम भगवान शिव को स्नेह स्वरूप अबीर अर्पित किया गया जिसके बाद अबीर को प्रसाद स्वरूप सभी के बीच बांटा गया और सबने खूब होली खेली साथ ही भजनों का आनंद भी लिया इस तरह से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया ।

