मनेन्द्रगढ़ – एक तरफ जहां प्रदेश की भाजपा सरकार महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ की सबसे प्रमुख महत्वकांक्षी योजना बता रही है वहीं दूसरी तरफ़ उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता और नेता इस योजना का फायदा उठा कर महिलाओं की आबरू से खेल रहे हैं । ताजा मामला मनेंद्रगढ़ जिले का है जहां एक बीजेपी नेता ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया । आरोप है कि बीजेपी नेता ने महतारी वंदना योजना के नाम पर महिला से पैसे भी लिए । केस दर्ज होने के बाद आरोपी बीजेपी नेता फरार हो गया है । पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ कोतवाली का है। पुलिस के मुताबिक महिला और मनेंद्रगढ़ निवासी भाजपा नेता दिनेश यादव पहले से परिचित हैं । आरोपी खुद को भाजपा की नागपुर इकाई का मंत्री बताता है। बुधवार शाम करीब पांच बजे दिनेश महिला के घर पहुंचा।
महिला ने उससे कहा कि महतारी वंदना का पैसा अभी तक नहीं आया है । इसके बाद दिनेश यादव ने महिला को शंकरपुर में एक कंप्यूटर दुकान पर जाकर जानकारी जांचने की सलाह दी। शाम करीब 5.30 बजे दिनेश महिला को अपनी बाइक पर एक कंप्यूटर की दुकान पर ले गया और जांच करने पर पता चला कि पैसे पहले ही खाते में जमा कर दिए गए थे। इसके बाद वह देर शाम महिला के साथ घर चला गया। आरोप है कि रास्ते में दिनेश उसे रेलवे क्रॉसिंग के पास एक खेत में ले गया और वहां उसे शराब पिलाई जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया, घटना के बाद महिला ने घर पर परिजनों को घटना की जानकारी दी , उन्होंने कहा कि उनके पति अक्सर काम के सिलसिले में यात्रा करते हैं। गुरुवार को पति घर आया तो पत्नी उसके साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।
इधर पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी नागपुर मंडल अध्यक्ष धनेश यादव ने कहा कि दिनेश यादव पहले से ही निष्क्रिय हैं । इसी वजह से उन्हें पहले ही बीजेपी से निष्कासित किया जा चुका है। हालांकि, घटना से पहले आरोपी ने खुद को बीजेपी मंडल मंत्री बताया था।
अब इस शर्मनाक घटनाक्रम के बाद पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है । कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने घटना की निंदा कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की, वहीं घटना पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्या यही है भाजपा का असली चरित्र ?

